राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के केस और मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लोगों के मन में यह सवाल या कहें डर बना हुआ है . इस संशय को खत्म करने के लिए दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को और फिर अब दोबारा दोहराया है कि दिल्ली फिर लॉकडाउन नहीं होगी . हां उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तरह इसका इशारा जरूर दिया है कि कुछ जगहों – चीजों पर पाबंदी लगाई जा सकती है . राजधानी के हेल्थ मिनिस्टर ने दोहराया कि कोई लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन कुछ ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कुछ स्थानीय प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं .
उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव के दौरान देखा गया कि अनेक लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था और वे उचित दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से कोरोना वायरस बहुत अधिक फैल गया । इससे पहले दिन में दिल्ली सरकार ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में ‘ लोकल लॉकडाउन ‘ शब्द का इस्तेमाल किया था लेकिन बाद में इसे संशोधित कर ‘ बंद ‘ कर दिया गया । केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार , केन्द्र और सभी एजेंसियां राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोगुना प्रयास कर रहे हैं । इस बीच , अथॉरिटीज ने अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने , जांच की क्षमता बढ़ाकर एक से 1.2 लाख करने और ज्यादा जोखिम वाले स्थानों पर निगरानी टीमों की तैनाती समेत अन्य रणनीति तैयार की है ।
सत्येंद्र जैन बोले – दिल्ली में लॉकडाउन का लॉजिक नहीं हेल्थ मिनिस्टर ने कहा , ‘ दिल्ली में लॉकडाउन जैसी कोई चीज नहीं है , अगर कोई जगह है जहां भीड़भाड़ है तो लोकल पाबंदी वाली बात हो सकती है . लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा . अभी लॉकडाउन की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है . लॉकडाउन के अनुभव से जो सीखा उससे उसका अब कोई लॉजिक नहीं है . ‘
सीएम केजरीवाल के प्रस्तावों को अभी नहीं मिली है मंजूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल के पास कुछ प्रस्ताव भेजे थे . इन्हें फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है , यह जानकारी भी सत्येंद्र जैन ने दी . केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र से बाजार वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा था . इसी के साथ शादी समारोह में 200 की बजाय अब केवल 50 लोगों को ही शिरकत करने की अनुमति देने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है .
