विभिन्न सरकारी कार्यालयों में तेजी से खादी को स्वीकार किया जा रहा है । दिल्ली पुलिस अपनी महिला फ्रंट डेस्क कार्यकारियों के लिए सुंदर खादी सिल्क की साड़ियां खरीद रही है ।
खादी और ग्रामीण आयोग उद्योग ( केवीआईसी ) को दिल्ली पुलिस से 25 लाख रुपये मूल्य की 836 खादी सिल्क की साड़ियां खरीदने का आदेश प्राप्त हुआ है । दोहरे रंग की साड़ियां तसर – कटिया सिल्क से बनाई जाएंगी । साड़ियों के नमूने दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए , जिसके अनुसार केवीआईसी द्वारा साड़ियां बनाई जा रही हैं और दिल्ली पुलिस द्वारा स्वीकृत है । साड़ियां नेचूरल कलर सिल्क तथा गुलाबी रंग में कटिया सिल्क की मिश्रित होंगी ।
केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली पुलिस से मिले नवीनतम खरीद आदेश से खादी की बढ़ती लोकप्रियता जाहिर होती है । इससे खादी दस्तकारों को मजबूती मिलेगी । श्री सक्सेना ने कहा कि काफी वर्षों से खादी का ट्रेंड हो गया है । खादी कारीगरी है , इसलिए यह सबसे आरामदायक कपड़ा है । उन्होंने कहा कि सामान्यजन ही नहीं विशेषकर युवाओं और सरकारी निकायों द्वारा खादी को अपनाया जा रहा है । यह दूरदराज के कताई और बुनाई करने वाले दस्तकारों को बहुत बड़ा प्रोत्साहन है ।
- दिल्ली पुलिस के लिए तसर कटिया सिल्क की साड़ियां पश्चिम बंगाल में परम्परागत दस्तकारों द्वारा तैयार की जा रही हैं । तसर – कटिया सिल्क दो रंगों में उपलब्ध कपड़ा है जो तसर तथा कटिया सिल्क के मिश्रण से बनता है । इसकी बुनाई परम्परागत दस्तकार करते हैं और इसकी पहचान गहरी और भारी बुनावट से होती है । इसकी बुनावट तसर और कटिया की दो अलग – अलग धागों से की जाती है । यह खुरदरा होता है और देखने में सादा लगता है लेकिन सुराखदार बुनाई इस कपड़े को सभी मौसम में पहनने योग्य बना देती है । इससे पहले केवीआईसी ने चादरों और वर्दियों सहित खादी उत्पाद आपूर्ति के लिए भारतीय रेल , स्वास्थ्य मंत्रालय , भारतीय डाक विभाग , एयर इंडिया तथा अन्य सरकारी एजेंसियों से समझौता किया । केवीआईसी एयर इंडिया के क्रू सदस्यों तथा स्टाफ के लिए यूनिफॉर्म बना रहा है । आयोग 90 हजार से अधिक डाक बंधुओं / डाक बहनों के लिए यूनिफॉर्म बना रहा है।यूनिफॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं ।
