बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होगा । इसे देखते हुए राज्य में चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है । गुरुवार को तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा । इसी कड़ी में , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया ।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लौरिया नंदनगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर हमला बोला और कहा , जंगल राज के राजकुमार बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे , फिर भी उन्होंने एक बार भी विधानसभा में भाग नहीं लिया । वह लोगों को धोखा दे रहे हैं । तो उन्हें आराम दीजिए और नीतीश जी को काम दीजिए ।
नड्डा ने कहा , बिहार में आज से 15 साल पहले कभी भी विकास की चर्चा नहीं होती थी । आज चुनाव में जंगलराज के युवराजों को अगर विकास की चर्चा करनी पड़ रही है तो ये नरेंद्र मोदी जी के कारण हैं । उन्होंने कहा , प्रधानमंत्री ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली तो , अब तो जंगलराज वाले भी मुखौटा लगाकर अच्छी – अच्छी बातें करते हैं । पर जब वो विपक्ष के नेता बनते हैं तो वो विधानसभा के बजट सत्र में एक भी दिन नहीं जाते हैं।
बिहार में एनडीए सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहले बिहार की लड़कियां बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देती थीं । लेकिन आज स्थिति बदल गई है । लड़कियां शान के साथ पोशाक पहनकर साइकिल से स्कूल जाती हैं । इंटर और ग्रेजुएट होने पर उन्हें राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि देती है । ये बिहार की महिलाओं का सम्मान है ।
तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरियों के वादे पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज जंगलराज वाले बिहार की जनता से कह रहे हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे । लेकिन इससे पहले उन्हें जनता को जवाब देना होगा कि उनके 15 साल के कार्यकाल में 25 से 30 लाख लोग बिहार से पलायकन क्यों कर गए ? नड्डा ने कहा कि जंगलराज में ठेकेदारों को मौत के घाट उतारा जाता था , इंजीनियरों को मारा था , अपहरण उद्योग चलता था और डॉक्टर खौफ के माहौल में काम करते थे । आज आरजेडी और माले दोनों मिल गए हैं औ इनके साथ कांग्रेस भी है ।
