मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। वहां महिलाओं और बच्चों के साथ क्या क्रूरता की जा रही है। परन्तु कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। इन सभी के चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में प्रदेश के युवाओं और प्रदेश के विकास के लिए तमाम घोषणाएं किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो अयोध्या में झांकते नहीं थे आज चिल्ला रहे हैं कि राम हमारे हैं,ब्रज क्षेत्र में जो लोग कंस की प्रतिमा लगाने का दावा कर रहे थे, जिनके लिए राम कृष्ण साम्प्रदायिक होते थे, अब दण्डवत होकर कह रहे हम भी भक्त हैं,जो पूर्व में सत्ता में थे कुम्भ के कुछ अच्छा कर सकते थे, लेकिन कुम्भ के लिए कुछ करते तो टोपी लगाकर मुबारकबाद कैसे देते? अब टोपियाँ ग़ायब हो गई हैं।
योगी ने कहा कुछ लोग अपने राज्य में दुर्दांत माफ़ियाओं को छिपाये थे,अब फिर उनको अपने पक्ष करने की होड़ लगेगी,लेकिन ये याद रखें कि जो माफ़ियाओं के पीछे जाएगा उसके पीछे पीछे बुलडोज़र भी जाएगा.नेता विरोधी दल को गरीबों को अनाज बांटना अच्छा नही लग रहा है। साथ में बैग दिया जा रहा है वो तो बिल्कुल अच्छा नही लग रहा है। हम सिर्फ़ एक परिवार को लेकर नही चले, हमारे लिए पूरा प्रदेश परिवार है।
युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान किया कहा किसी भी 3 प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले नौजवानो को सरकार की तरफ़ से भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा 1 करोड़ युवाओं को स्मार्ट फ़ोन दिया जायेगा।साथ ही उत्तरप्रदेश में संस्कृत के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति।
4लाख टेस्ट प्रतिदिन
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोविड के लिए 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है। अब तक 7 करोड़ टेस्ट उत्तर प्रदेश में किए जा चुके हैं.।
