भारत ने ओडिशा स्थित एक प्रक्षेपण स्थल से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का बुधवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया . इस मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर से ज्यादा है . रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डीआरडीओ ) के सूत्रों ने बताया कि यहां पास में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र ( आईटीआर ) से अत्याधुनिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया जो सफल रहा .
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के दौरान सभी मानक प्राप्त कर लिए गए . प्रयोगिक परीक्षण पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर किया गया . उन्होंने कहा कि मिसाइल को समुद्र , जमीन और लड़ाकू विमानों से भी दागा जा सकता है .
बता दें कि इससे पहले दिसंबर में 290 किलोमीटर रेंज के ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ था . ब्रह्मोस के नए संस्करण का प्रपल्शन सिस्टम , एयरफ्रेम , पॉवर सप्लाई समेत कई अहम उपकरण भारत में ही विकसित किए गए हैं . ब्रह्मोस को भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओएम ने संयुक्त रूप से विकसित किया है . ब्रह्मोस दुनिया की अपनी तरह की इकलौती क्रूज मिसाइल है , जो सुपरसोनिक स्पीड से दागी जा सकती है . भारतीय सेना के तीनों अंगों के लिए ब्रह्मोस मिसाइल के अलग अलग संस्करण बनाए गए हैं ।
