जम्मू – कश्मीर के नगरौटा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए . सुबह पांच बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी , अब चार आतंकियों को मार गिराया गया है . मुठभेड़ अब खत्म हो गई है , लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है . जम्मू – श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है . सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि चार आतंकी ट्रक में छिपे थे और ट्रक में ही उन्हें ढेर कर दिया गया . दोनों ओर से कई राउंड धुआंधार फायरिंग हुई .
बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार , चारों आतंकी एक ट्रक में सवार थे . जैसे ही फायरिंग शुरू हुई , सुरक्षाबलों ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को घेर लिया और आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं निकलने दिया . क्योंकि ये जंगल का इलाका था , अगर आतंकी ट्रक से बाहर आ जाते , तो मुठभेड़ लंबी चल सकती थी . सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं आने दिया गया और बड़ा हादसा टल गया .।
ट्रक में छिपे हुए थे आतंकी मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा एक ट्रक को रोकने के बाद शुरू हुई , जिसमें आतंकवादियों का एक समूह छिपा हुआर इस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए हैं . सूत्रों का कहना है कि यह आतंकवादियों का वो समूह है जिसने हाल ही में जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी . वे ट्रक के अंदर एक बड़े होल में छिपे हुए थे और कश्मीर घाटी जा रहे थे . बता दें कि इस साल जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह इस तरह का दूसरा ऑपरेशन है . इससे पहले सुरक्षा बलों ने जनवरी में राजमार्ग पर 3 आतंकवादियों को मार गिराया था . उन्होंने भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपकर जाने का तरीका अपनाया था .
पुलवामा में 12 नागरिक घायल
इससे पहले जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया , जिसमें 12 नागरिक घायल हो गए . दरअसल ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया , जिसकी चपेट में 12 नागरिक आ गए . एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें पुलवामा के ककपोरा क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिली थी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए .
