अवंतीपोरा पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर जम्मू – कश्मीर के अनंतनाग के त्राल इलाके और संगम क्षेत्र में ग्रेनेड हमलों की घटनाओं में शामिल जैश – ए – मोहम्मद के एक आतंकी संगठन के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है । गिरफ्तार आतंकियों के मददगार पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे । हाल के दिनों में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले करने में शामिल थे । जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस , सेना की 42 – आरआर और सीआरपीएफ की 180 वीं बटालियन ने अंजाम दिया । जिसमें आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार किए गए हैं ।
आतंकवादियों के छह मददगार साथी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे । पुलिस ने आगे बताया कि इन छह मददगारों को गिरफ्तार किया गया है । इन्होंने हाल के दिनों में सुरक्षा बलों पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया था । पुलिस ने आतंकियों के सहयोगियों से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है । इसके साथ ही , सभी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है । पिछले महीने , पुलिस ने अवंतीपोरा इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया था । पुलिस ने बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोग जैश – ए – मोहम्मद के आतंकियों से जुड़े हुए थे । इसमें से एक त्राल का बिलाल अहमद चोपान और चतलाम पम्पोर का रहने वाला मुर्सलीन बशीर शेख था ।
