जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के वारनॉउ इलाके के दाना बहक के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की । सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी नियंत्रण रेखा के पास स्थित तीन सेक्टरों में गोलीबारी और गोलाबारी करके शनिवार को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे सीमापार से शाहपुर, किरनी और डेगवार सेक्टरों में गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हुई।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सीमापार से गोलाबारी और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी थी। प्रवक्ता ने बताया कि भारत की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सोर्स – लाइव एच
