चीन और भारत के बीच जारी तनाव के बीच बुधवार को भारतीय नौसेना और आस्ट्रेलिया की नौसेना ने हिंद महासागर में चलने वाली दो दिनों की नौसेना सेन्य अभ्यास की शुरुआत किया।
इसमें की तरह के अभियान, विमान विध्वंसक पोतों और हेलिकॉप्टर अभियान को शामिल किया गया है।
ये नौसेना अभ्यास ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत चीन के बीच सीमा को लेकर तनाव बना हुआ है, ऐसे समय पर भारत हिंद महासागर में अपने पकड़ बरकरार रखने के लिए वहां पर अपने युद्धपोत की तैनाती को बढ़ाकर अपनी शक्ति में इजाफा कर रहा है।
क्यो महत्त्वपूर्ण है ये सैन्य अभ्यास
भारत और चीन को लेकर पूर्वी लद्दाख पर गतिरोध पिछले चार महीने से जारी है, ऐसे में अपने अपनेअपने संबंधों को समग्र रणनीतिक भागीदारी में तब्दील करने और जून में साजो – सामान संबंधी मदद के लिए एक – दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों के इस्तेमाल संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला बड़ा सैन्य अभ्यास है । भारत ने इसी तरह के समझौते पर अमेरिका , फ्रांस , सिंगापुर और जापान के साथ भी हस्ताक्षर किए हैं ।
