भारत अपने पड़ोसी देश म्यांमार की नेवी को किलो क्लास सबमरीन देने जा रहा है । पड़ोसी देश का यह पहला सबमरीन यानी पनडुब्बी होगा । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि भारत म्यांमार को किलो क्लास सबमरीन आईएनएस सिंधुवीर देगा । यह दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों की तस्दीक करता है । पड़ोसी देशों पर चीन के बढ़ते असर को काउंटर करने के लिहाज से भारत का यह कदम काफी महत्वपूर्ण है ।
भारत ने पड़ोसी म्यांमार को अपनी एक पनडुब्बी देने का फैसला किया है . अहम पड़ोसियों के साथ साझेदारी को रक्षा सहयोग के सहारे मजबूत करने के कड़ी में भारत ने भारतीय नौसैनिक बेड़े से आईएनएस सिंधुवीर को लीज पर देने का फैसला होगा . भारत सरकार के इस अहम रणीतिक फैसले की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि यह निर्णय सभी के लिए सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने वाले SAGAR दृष्टिकोण के अनुसार है . साथ ही यह सभी पड़ोसी देशों में क्षमता और आत्मनिर्भरता विकसित करने के भारतीय संकल्प के भी अनुरूप है .विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया , ‘ म्यांमार के साथ मजबूत हो रहे संबंधों के तहत समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है । इस परिप्रेक्ष्य में भारत म्यांमार की नेवी को किलो क्लास पनडुब्बी आईएनएस सिंधुवीर की सप्लाई करेगा । ‘ आर्मी चीफ जनरल एम . एम . नरवणे और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय म्यांमार यात्रा के कुछ दिनों बाद ही यह घोषणा की गई है । यात्रा में उन्होंने स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की सहित देश के शीर्ष सैन्य एवं राजनीतिक नेताओं से बातचीत की ।
