केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में हाल ही बने राजनीतिक मोर्चे को आड़े हाथों लिया है । गुपकार गठबंधन को ‘ गुपकार गैंग ‘ करार देते हुए शाह ने ट्वीट किया कि ये लोग विदेशी ताकतों का जम्मू और कश्मीर में दखल चाहते हैं । शाह ने कांग्रेस के गुपकार गठबंधन को समर्थन पर पूछा , ” गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का अपमान करता है । क्या सोनिया जी और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं ? उन्हें देश की जनता के सामने अपना स्टैंड साफ करना चाहिए । ” शाह ने कहा कि इस ‘ ग्लोबल गठबंधन ‘ का मकसद किसी तरह से अनुच्छेद 370 को बहाल करना है ।
नेशनल कॉन्फ्रेंस , पीडीपी समेत मुख्यधारा की पार्टियों के गुपकार गठबंधन में अब कांग्रेस भी शामिल हो गई है । कांग्रेस जिला विकास परिषद का चुनाव साथ गुपकार गठबंधन के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है । कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला है । बीजेपी का कहना है कि जो लोग भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं और पाकिस्तान के हमदर्द बन जाते हैं । अब कांग्रेस पार्टी भी उन लोगों के गैंग में शामिल हो चुकी है , जो एक बार फिर जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कराने का नापाक मंसूबा रखते हैं ।
क्या है गुपकार घोषणा
गुपकर घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकर स्थित आवास पर चार अगस्त , 2019 को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव है । इसमें कहा गया था कि पार्टियों ने सर्व – सम्मति से फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर की पहचान , स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर प्रयास करेंगी । इस घोषणा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस , पीडीपी , पीपल्स कॉन्फ्रेंस , कांग्रेस , सीपीआई ( एम ) , पीपल्स यूनाइटेड फ्रंट , पैंथर्स पार्टी और अवामी नैशनल कॉन्फ्रेंस ने हिस्सा लिया था । इस दौरान फारूक अब्दुल्ला , महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता शामिल थे ।
‘ ग्लोबल गठबंधन को नहीं स्वीकार करेगा देश ‘
शाह ने एक के बाद एक ट्वीट्स में कहा कि ‘ कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू और कश्मीर को वापस आतंक के युग में ले जाना चाहते हैं । ‘ शाह ने कहा , ” वे दलितों , महिलाओं और आदिवासियों के वे अधिकार छीन लेना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 हटाकर दिए हैं । यही वजह है कि देश की जनता उन्हें हर जगह रिजेक्ट कर रही है । ” गृह मंत्री ने अगले ट्वीट में कहा , ” जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का आतंरिक हिस्सा रहा है । भारत के लोग राष्ट्रहित के खिलाफ बने किसी अपवित्र ‘ ग्लोबल गठबंधन ‘ को सहन नहीं करेंगे । या तो गुपकार गैंग देश के मूड के साथ चले नहीं तो लोग उसे डुबो देंगे । “
