विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इसमें मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भारत – अमेरिका के बीच होने वाली वार्ता और पाकिस्तान की हरकतों समेत विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी ।
भारत और अमेरिका के बीच होने वाली तीसरी 2 + 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा । दोनों पक्ष क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचारों का आदान – प्रदान करेंगे । इस वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे । श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे । ये दोनों एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे । बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच यह वार्ता 27 अक्तूबर को होगी । पोम्पियो और एस्पर वार्ता के लिए 26 और 27 अक्बतूर को भारत का दौरा करेंगे ।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने लगातार युद्धविराम उल्लंघन जारी रखा है । ये उल्लंघन नियंत्रण रेखा ( एलओसी ) के पार आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए नागरिक क्षेत्रों से किए जाते हैं । मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल अब तक पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी कारण के 3800 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है । प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिक गतिविधियों की ओट में पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास से हथियार और गोला – बारूद गिराने की कोशिशें भी की गई हैं । उन्होंने कहा कि हमने यह भी देखा है कि सीमा पार आतंकवाद , हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में पाकिस्तान की सहायता और घृणा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैल गई है ।
