अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी General Motors पहले से ही भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद कर चुकी है । अब खबर आ रही है कि कंपनी पुणे स्थित प्लांट को आगामी 25 दिसंबर को यानी क्रिसमस के दिन बंद करेगी । हालांकि कंपनी पहले ही भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद कर चुकी है लेकिन फिर भी इस प्लांट में एक्सपोर्ट किए जाने वाले वाहनों के लिए काम – काज हो रहा था ।
बता दें कि , जनरल मोटर्स पहले ही हालोल स्थित प्लांट को चीनी कंपनी SAIC को बेच चुकी है , जिसका प्रयोग यह कंपनी MG Motors ब्रांड के अन्तर्गत वाहनों के निर्माण के लिए करती है । जनरल मोटर्स ने साल 1996 में भारत में अपने ऑपरेशन की शुरूआत की थी , जो कि साल 2017 तक चला । इसके बाद कंपनी ने भारत में अपने ऑपरेशन को बंद कर दिया था ।जनरल मोटर्स पुणे स्थित इस प्लांट में इंटरनेशनल मार्केट के लिए वाहनों का निर्माण करती है । यहां पर मुख्य रूप से Beat हैचबैक कार का निर्माण किया जाता रहा है , जिसे कंपनी मैक्सिको के बाजार में एक्सपोर्ट करती है । यहां तक कि अक्टूबर 2020 में यह कार देश की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कार भी रही है । कंपनी ने इस दौरान Beat हैचबैक के 5,075 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था ।
कर्मचारियों का क्या होगा : मौजूदा समय में पुणे स्थित जनरल मोटर्स के इस प्लांट में तकरीबन 1,800 कर्मचारी काम करते हैं । बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों को आगामी जनवरी 2021 तक की सैलेरी दी गई है । वहीं कानूनी और प्रशासनिक कर्मचारी मार्च 2021 तक कंपनी से जुड़े रहेंगे । कंपनी के इस आखिरी प्लांट के बंद होने के बाद जनरल मोटर्स पूरी तरह से भारतीय बाजार को अलविदा कह देगी ।
(सोर्स हिंदुस्तान न्यूज)
