देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई । इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने हिस्सा लिया । वहीं बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया । उन्होंने कहा कि भारत को अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है । भारत के वैज्ञानिक सफलता के करीब है । वैक्सीन कंपनियों से हरी झंडी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्य शुरू हो जाएगा । इस दौरान उन्होंने वैक्सीन की कीमत और इसके वितरण को लेकर भी बात की ।
टीके को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , ‘ कुछ दिन पहले मेरी टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों से भी बात हुई है । हमारे वैज्ञानिक अपनी सफलता को लेकर काफी आश्वस्त हैं । भारत में 8 वैक्सीन ट्रायल के अलग – अलग चरण में हैं और उनका उत्पादन भारत में ही होगा । देश की तीन वैक्सीन भी अलग – अलग चरण में हैं । विशेषज्ञ मानते हैं कि टीकाकरण ज्यादा दूर नहीं है । जैसे ही वैज्ञानिक हमें हरी झंडी दे देंगे , भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा । ‘ सबसे पहले किसे मिलेगी वैक्सीन प्रधानमंत्री ने कहा , ‘ वैक्सीन पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स , फ्रंटलाइन वर्कर्स , बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को दी जाएगी । केंद्र और राज्य की सरकारें वैक्सीन के वितरण पर तेजी से काम कर रही हैं । भारत के पास न केवल टीकाकरण की विशेषज्ञता है , बल्कि क्षमता भी है । हम टीकाकरण कार्यक्रमों में अनुभव के साथ ही सबसे बड़े नेटवर्क में से एक हैं । ‘
पीएम मोदी ने मीटिंग के बाद कहा कि ” फरवरी – मार्च की आशंकाओं भरे , डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है । अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी , वही साइंटिफिक अप्रोच , वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है । ” इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ शीर्ष केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहे । राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का पक्ष रखेंगे । तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुदीप बंधोपाध्याय , राकांपा से शरद पवार , टीआरएस से एन एन राव , शिवसेना से विनायक राउत बैठक में शामिल हुए । महामारी की शुरुआत के बाद संक्रमण के हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार की ओर से आयोजित यह दूसरी सर्वदलीय बैठक थी ।
प्रमुख बातें
वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र की राज्य सरकारों के साथ बातचीत चल रही है और इसके बारे में निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में लिया जाएगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लगभग 8 टीके भारत में परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं । भारत के 3 टीके भी विभिन्न चरणों में हैं । विशेषज्ञों का मानना है कि टीका बहुत दूर नहीं है ।
हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण के दौरान अफवाहें न फैलाई जाएं , ऐसी अफवाहें जो देश विरोधी और मानव विरोधी हैं । इस प्रकार , सभी राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी भारतीयों को इस तरह की अफवाहों से बचाएं : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया । उन्होंने कहा कहा कह अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाज़ार में सुन रहे हैं लेकिन दुनिया की नज़र कम कीमत वाली , सबसे सुरक्षित वैक्सीन पर है पूरी दुनिया की नज़र भारत पर भी है
फरवरी – मार्च की आशंकाओं भरे , डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है । अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी , वही साइंटिफिक अप्रोच , वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है : पीएम मोदी
कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा । इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी । टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे : पीएम मोदी
