कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है । नए नियमों के अनुसार दिल्ली , गुजरात , राजस्थान और गोवा से मुंबई पहुंचने वाले लोगों के पास कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है । रिपोर्ट न होने की स्थिति में सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा ।
बुधवार की सुबह से ही दादर रेलवे स्टेशन मुंबई में यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है । RT – PCR टेस्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जा रही है ।
दो दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन में कहा था कि 25 नवंबर से बिना कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा । हवाई यात्रा से मुंबई पहुंचने वाले लोगों को 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवानी होगी और रिपोर्ट बोर्डिंग पर जमा करना होगा । वहीं रेल यात्रियों के लिए 96 घंटे पहले की रिपोर्ट चाहिए । अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका RT – PCR टेस्ट होगा ।
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों को नियमों के पालन करने का अनुरोध किया था । हालांकि राज्य सरकार धीरे – धीरे धील दे रही है ।
