ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के सामने आने के मद्देनजर भारत ने मानव संचालन प्रक्रिया – एस पी ओ जारी की है । इसमें उन सभी अतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए इस वर्ष 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर के पिछले चार सप्ताह के दौरान ब्रिटेन गये हों या ब्रिटेन से गुजरे हों , प्रवेश द्वारों पर विशेष तौर – तरीकों के इस्तेमाल को आवश्यक बनाया गया है ।
एस ओ पी के अनुसार सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को पिछले 14 दिनों की अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देनी होगी और स्वयं घोषणा पत्र भरना होगा । बाद में इस पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार कोविड -19 की छानबीन की जायेगी । ब्रिटेन के विभिन्न हवाई अड्डों से 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2020 की अवधि के दौरान भारत आने वाले सभी यात्रियों के लिए संबंधित राज्य सरकारों को आर टी- पी सी आर जांच की सुविधा का प्रबंध करना होगा ।
ब्रिटेन से भारत पहुंचने वाले सभी विमान कंपनियों को चेक – इन से पहले एस ओ पी के बारे में यात्रियों को पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी ।
