आज कोरोनावायरस एक विशाल खतरा बन गया है मानव जनजीवन के लिए,आज के दौर में यह हम को कही ना कही प्रभावित कर रहा है, अभी हम इसके पहले वार से संभलें नहीं थे कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर आ गयी है,जो कही ना कही हमारे जीवन के लिए बहुत ही घातक साबित होगी अगर समय रहते हम इससे बचाव के लिए खुद को तैयार नहीं करते तो।
आज भारत में कोरोनावायरस से अपने नागरिकों को बचाने के लिए पूरी जोर शोर पर तैयारी चल रहा है,स्वस्थ विभाग जहां इस घातक बिमारी का निदान ढूंढने में लगा हुआ है तो कैन्द्र से लेकर राज्य सरकार अपने अपने स्तर से इस के लिए रोकथाम में जुटी हुई है,वो तमाम तरह के प्रबंध कर रही है अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए , जिसके लिए उनको कुछ कड़े फैसले भी लेने पड रहें हैं जो समान्य मनुष्य के जनजीवन को कही ना कही प्रभावित करतीं हैं, चाहें वो रोजगार हो , व्यापार हो या अन्य संसाधन जिससे मनुष्य अपनी दिनचर्या चलाता है ।
मगर हमें अगर इस घातक बीमारी से बचना है तो अपने सरकारों का हुक्म मानना ही पड़ेगा, क्योंकि एक कहावत है कि “अगर जान है तो जहान है” इस लिए पहले खुद को सुरक्षित रखना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि अगर हम इसमें संभाल नहीं पाते तो नतीजा दुनिया के सामने है,एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हम खुद को और अपने देश को कैसे इस बीमारी से बचा सकते हैं इस पर विशेष ध्यान देने चाहिए।
कुछ बचाव जो ज़रुरी है
अब जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर आ गया है और सरकार विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगा रही है तो हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
1- अगर जरुरी ना हो तो इधर उधर जाने से बचना चाहिए,हमें डिजिटल संसाधनों का उपयोग करना चाहिए।
2– सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना चाहिए।
3— बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए।
