ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के एक नए रूप के चलते भारत सरकार सतर्क हो गई है । सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है । इस नए वायरस के चलते ब्रिटेन में राजधानी लंदन समेत कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लागू करना पड़ा है ।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया , ‘ ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए , भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर , 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया जाएगा । यह प्रतिबंध 22 दिसंबर , 11:59 बजे से प्रभावी हो जाएगा ।फ्रांस , जर्मनी , इटली , नीदरलैंड , बेल्जियम , ऑस्ट्रिया , आयरलैंड और बुल्गारिया पहले ही यूके पर ट्रैवल बैन लगा चुके हैं . फ्रांस ने रविवार आधी रात से ही 48 घंटे के लिए ब्रिटेन की सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं . आयरलैंड ने भी ब्रिटेन से आने – जाने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है . नीदरलैंड और लातिविया ने नए साल तक सभी उड़ानें रद्द की हैं . जबकि चेक गणराज्य ने ब्रिटेन से आने वाले व्यक्ति के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है . यूरोपीय देश इस्टोनिया ने साल के अंत तक यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है .
वायरस का यह नया स्वरूप 70 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है , यद्यपि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कोई साक्ष्य नहीं हैं कि यह ज्यादा जानलेवा है या टीके को लेकर यह अलग तरह की प्रतिक्रिया देगा । ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक का कहना है कि स्थिति ‘ बेहद गंभीर है और सरकार एक ‘ बेकाबू ‘ वायरस के नए स्वरूप को रोकने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है , हमें इसे नियंत्रण में रखने की जरूरत है और इस नए स्वरूप ने इस काम को और मुश्किल बना दिया है ।
