केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा- घोषणा करते समय शब्दों को ढूंढना मेरे लिए कठिन है ; इसलिए यहां मैं आसान शब्दों में कह रही हूं- मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं , उनसे अपील है कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच कराएं ।
अब तक कई नेता और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं . हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए . इन्हें इलाज के लिए पटना एम्स भर्ती कराया गया था . वहीं , बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे . इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था .
इससे पहले , बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे । उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था । सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी । जबकि , चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था । इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह , सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी , पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले , संसदीय कार्य राज्य मंत्री अजुर्न राम मेघवाल कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं । रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी का कोरोना के कारण निधन हो चुका है । स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और चुनाव कैंपेन के दौरान वह जोरदार तरीकों से विपक्षियों पर निशाना साधती आ रही हैं ।
