Nation

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कल आयुष व्यापार एवं उद्योग की संयुक्त समीक्षा करेंगे

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और आयुष राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) श्री श्रीपद नाइक 4 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शाम 4 बजे आयुष मंत्रालय द्वारा शुरू की गईं विभिन्न पहलों के संदर्भ में आयुष व्यापार एवं उद्योग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे ।

यह समीक्षा कोविड -19 महामारी के समय में बीमारी के आयुष आधारित इलाज व समाधानों में बढ़ती वैश्विक रुचि के संदर्भ में की जाएगी । इससे पहले दोनों मंत्रियों द्वारा 9 अप्रैल 2020 को आयुष व्यापार एवं उद्योग की समीक्षा बैठक की गई थी । उसके बाद से आयुष मंत्रालय ने कोविड -19 से लोगों को बचाने और सफलतापूर्वक इलाज करने के प्रयास में आयुष प्रणाली को एकीकृत करने के लिए कई पहल शुरू की हैं । मंत्रालय ने कोविड -19 के प्रबंधन के लिए योग और आयुर्वेद आधारित एडवाइजरी , कोविड के बाद का प्रबंधन और राष्ट्रीय नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल समय – समय पर जारी करके और पहले से सक्रिय नीतियों को लागू करके इसे पूरा किया है । मंत्रालय ने बीमारी से बचने के उपायों को अपनाने के लिए एक बड़ा अभियान भी चलाया ताकि कोविड -19 से खुद को बचाने के लिए लोगों के बीच आयुष प्रणाली के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा सके ।

लोगों द्वारा आयुष आधारित रोग निरोधक उपायों को बड़े पैमाने पर अपनाने के प्रमाण भी सामने आए हैं । भारत में आयुष को बड़े पैमाने पर अपनाने और कोविड -19 से होने वाली मौत की दरों में कमी के बीच सहसंबंध के संकेत भी पाए गए हैं । इन सभी ने भारत और अन्य कई देशों में आयुष शिक्षण पर आधारित स्वास्थ्य एवं वैलनेस उपायों को अपनाने में योगदान दिया है । ऐसे में आयुष व्यापार एवं उद्योग को इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए तैयार होने की जरूरत है । आयुष मंत्रालय ने जिन नीतिगत पहलों को शुरू किया है उनमें विज्ञान की किसी भी शाखा के शोधार्थी , साथ ही साथ आयुष डॉक्टरों को आयुष प्रणाली द्वारा कोविड -19 से जुड़े शोध की सुविधा प्रदान करना और लॉकडाउन के समय में भी आयुष उद्योग को कार्य करने की सुविधा प्रदान करना जैसे कदम शामिल है । आयुष मंत्रालय द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों को ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के अलग – अलग हिस्सों में काफी उपयोगी पाया गया है , जो कि आयुर्वेदिक चिकित्सा की अप्रत्याशित मांग से जुड़ता है । दोनों मंत्री इस समीक्षा बैठक में आयुष व्यापार के संदर्भ में प्रतिपुष्टि की प्राप्ति , घरेलू स्तर पर मांग में वृद्धि की सीमा और आयुष को भविष्य में प्रोत्साहन देने के लिए रोड मैप पर चर्चा के लिए उद्योग के प्रमुख लोगों से बातचीत करेंगे ।

News is information about current events. News is provided through many different media: word of mouth, printing, postal systems, broadcasting, electronic communication, and also on the testimony of observers and witnesses to events. It is also used as a platform to manufacture opinion for the population.

Contact Info

Address:
D 601  Riddhi Sidhi CHSL
Unnant Nagar Road 2
Kamaraj Nagar, Goreagaon West
Mumbai 400062 .

Email Id: [email protected]

West Bengal

Eastern Regional Office
Indsamachar Digital Media
Siddha Gibson 1,
Gibson Lane, 1st floor, R. No. 114,
Kolkata – 700069.
West Bengal.

Office Address

251 B-Wing,First Floor,
Orchard Corporate Park, Royal Palms,
Arey Road, Goreagon East,
Mumbai – 400065.

Download Our Mobile App

IndSamachar Android App IndSamachar IOS App

© 2018 | All Rights Reserved

To Top
WhatsApp WhatsApp us