कृषि विधेयक आज राज्यसभा में पारित हो चुका है,आज से वह कानूनी रूप धारण कर लेगा, लेकिन कृषि ऊ के खिलाफ किसानो ने जमकर प्रदर्शन किया, सड़कों पर उतर कर दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे को छोडकर बाकी सभी मार्ग पर जाम लगा दिया और कैन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।केंद्र सरकार द्वारा कृषि से जुड़े तीन विधेयक लोकसभा में पास कर देने के बाद हरियाणा के किसानों ने रविवार को हाईवे जाम करने का ऐलान किया है । 12 बजे से पहले ही किसान सड़कों पर दिखने शुरू हो गए । 12 बजते ही रोड जाम करने शुरू कर दिए । यह प्रदर्शन 3 बजे तक चला । प्रदेशभर में स्टेट हाईवे जाम रखे गए । हालांकि राज्य में सिर्फ दिल्ली – चंडीगढ़ हाईवे को जाम नहीं किया गया ।
किस जगह कैसे बनें रहें हालात
किसानो के इस तरह सभी रास्तों को जाम करने से जगह जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी।
रोहतक-
रोहतक-हिसार नेशनल हाईवे को किसानों ने पूरी तरह बंद कर दिया था,जगह जगह ट्रैक्टर ट्राली लगाकर हाईवे को बंद कर दिया गया था, आने जाने वाली वाहनो की एक लम्बी कतार लग गई थी।
सिरसा–सिरसा के पंजुआना नेशनल हाईवे पर किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया, सरकार के ग़लत नितियों का किसान विरोध कर रहे थे,भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद होने के बाद भी वो इस प्रर्दशन को रोकने में नाकाम रहे।

हिसार :हिसार हाईवे पर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया, हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया गया, किसान प्रर्दशन करने के लिए टोल प्लाजा पर इकट्ठा हो गए थे,भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, किसान जगह जगह कैन्द्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
जींद : जींद जिले के गांव अलेवा में किसानों व आढ़तियों ने मिलकर जींद – असंध मार्ग को जाम कर दिया । प्रशासन ने किसानों से जाम नहीं लगाने का आह्वान किया , लेकिन किसानों ने अधिकारियों की बात को नहीं सुना और मार्ग के बीच में बैठ गए । इसी तरह नारनौंद में किसानों ने रोड जाम कर दिया
फतेहाबाद : फतेहाबाद में टोहाना खंड के गांव कन्हेड़ी व समैन में बस स्टैंड पर किसानों ने जाम लगाया । टोहाना बस डिपो ने हिसार जाने वाली सभी बस सेवाओं को रोक दिया गया है । सुबह रोहतक के लिए निकली बस जींद से वापस आई । वहीं , भिवानी में कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान मुंढाल पार्क में एकत्र हो रहे हैं ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसान इस प्रर्दशन में हिस्सा ना ले, प्रर्दशन में हिस्सा लेकर विपक्ष के मंसूबे को सफल ना होने दें।मेरी किसान भाइयों से अपील है कि आंदोलन का जो ऐलान किया गया है, उससे सावधान रहें, इसका हिस्सा बनकर विपक्ष को उनके मंसूबों में कामयाब ना होने दें।
मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि आपके हितों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।विपक्षी पार्टियां अपने राजनीतिक फायदे के लिए आपका इस्तेमाल कर रही हैं, इन सबसे सतर्क रहें व शांति बनाए रखें।
मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है, नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
