कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि कानूनों से किसानों को फायदा पहुंचेगा और कृषि क्षेत्र मजबूत होगा । उन्होंने फिर कहा कि किसानों के हित में सुधार किये गये हैं और ये भारतीय कृषि जगत में एक नया अध्याय जुड़ेगा ।
कृषि कानून को कृषि क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा सुधार बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इससे किसानों को अपनी उपज को बेचने की आजादी होगी , उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा और उन्हें प्रौद्योगिकी का लाभ मिलेगा । आज अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के सदस्यों के साथ बातचीत में तोमर ने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा की है ।
जिसमें किसानों को अपने उत्पादन की लागत का कम से कम डेढ़ गुना ज्यादा फायदा होगा । उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता रहेगा । उन्होंने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रति कटीबद्ध है । उन्होंने यह भी कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान सरकार ने कृषकों के कल्याण के लिए विभिन्न उपाय और सुधार किये हैं । कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर किसानों के साथ वार्तालाप जारी रखने की इच्छुक है ।
