किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद पर कांग्रेस , समाजवादी पार्टी , पीएजीडी , एसीपी , सीपीआई , सीपीएम , सीपीआई ( एलएल ) , आरएसपी , आरजेडी , डीएमके और एआईएफबी ने बयान जारी किया है . इसके साथ ही इन राजनीतिक दलों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है . इसके अलावा शिवसेना , जेएमएम , टीआरएस और आम आदमी पार्टी भी किसानों के पक्ष में खड़ी हैं और इन्होंने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है .
कृषि बिल के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 12 वां दिन है . इन बारह दिनों में किसान आंदोलन जंगल की आग की तरह देशभर में फैल चुका है .. और ये आंदोलन दिल्ली की सीमा सील करने से आगे बढ़ते हुए भारत बंद तक पहुंच चुका है . किसान संगठनों ने 8 दिसंबर यानी कल शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारत बंद का एलान किया है . मंडियां , किसानों के भारत बंद के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की पेट्रोल – डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन का एलान किया है . भारत बंद से पहले आज चंडीगढ़ के सेक्टर -17 ग्राउंड में बड़ा प्रदर्शन होने वाला है . राजस्थान के किसान दिल्ली कूच करेंगे . बेंगलूरु में किसानों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना होगा .
वहीं , स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा , मंगलवार को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा । दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम रहेगा । दूध , फल व सब्जी पर रोक रहेगी । शादी व इमरजेंसी सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं होगी । विपक्षी दलों ने रविवार शाम संयुक्त बयान जारी कर कहा , संसद में बिना वोटिंग व चर्चा के जल्दबाजी में पास कराए गए कृषि कानून भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा हैं । ये हमारे किसानों व कृषि को तबाह करने वाले हैं । केंद्र सरकार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए हमारे अन्नदाता किसानों की मांगें माननी चाहिए । बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , एनसीपी प्रमुख शरद पवार , माकपा महासचिव सीताराम येचुरी , गुपकार अलायंस के नेता फारूक अब्दुल्ला , सपा थ 31 अखिलेश यादव व अन्य के हस्ताक्षर हैं । इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा , के समर्थन में कांग्रेस सभी जिला व राज्य मुख्या प्रदर्शन करेगी और भारत बंद की सफलता करेगी । डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा , कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग एकदम जायज है ।
