उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को तीन मंजिला इमारत ढहने से हड़कंप मच गया । बिल्डिंग के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है । अनवरगंज थाने के अंतर्गत कुली बाजार इलाके में स्थित एक तीन मंजिला जर्जर इमारत सोमवार की देर शाम अचानक ढह गई । इमारत के गिरने की आवाज से आसपास के लोगों में खलबली मच गई । तीन मंजिला इमारत के गिरने की खबर जैसे ही अफसरों को लगी तो वह मौके पर दौड़ पड़े । मौके पर पहुंचे अफसरों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है । अनवरगंज के सीओ मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि जर्जर बिल्डिंग में दर्जनों परिवार रहते हैं । बिल्डिंग के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है ।
