कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सात प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वस्थ मंत्रियों के साथ कोरोना पर चर्चा करेंगे ये सात राज्य/कैन्द्र शासित प्रदेश है – महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु,और पंजाब।
जिस तरह रोज कोरोनावायरस के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इससे कुछ राज्यों की स्थति बेहद ही खराब हो गई है,इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोनावायरस के हालात का जायजा लेने के लिए कल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सात प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वस्थ मंत्रियों से इस पर चर्चा करेंगे,
कोरोनावायरस से प्रभावित ये सात राज्य / कैन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब और महाराष्ट्र है, इनमें से महाराष्ट्र और पंजाब की हालत गंभीर है, यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने चर्चा की थी
इससे पहले पीएम मोदी ने देश में कोरोना महामारी के हालात पर 16 और 17 जून को मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी .
रिकवरी मामले में दुनिया में पहले नंबर पर भारत
संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत दुनिया में केवल अमेरिका से पीछे है , लेकिन राहत की बात यह है कि इस वायरस से उबरने के मामले में यह दुनिया में पहले नंबर पर है . महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है . यहां अब तक कुल 12,24,380 मामले और 33,015 मौतें दर्ज हो चुकी हैं . इसके बाद आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु , कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं
