मुंबई पुलिस ने मंगलवार को राजद्रोह केस में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट और उसकी बहन रंगोली चंदेल को फिर एक बार समन भेजा है । दोनों को 10 नवंबर से पहले पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने को कहा गया है । दोनों के खिलाफ अदालत के आदेश पर 17 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था ।
इससे पहले कंगना को पूछताछ के लिए 26 अक्टूबर और उनकी बहन को 27 अक्टूबर को बुलाया गया था । भाई की शादी में शामिल होने का हवाला देते हुए एक्ट्रेस ने बाद में पूछताछ में शामिल होने की बात कही थी । दोनों बहनें फिलहाल हिमाचल में हैं ।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने 17 अक्टूबर 2020 को कथित तौर पर दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने और अन्य आरोपों के लिए स्थानीय अदालत के आदेश पर कंगना और रंगोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी । गौरतलब है कि बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैय्यद की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए गए थे । दोनों को दूसरी बार समन जारी किया गया है ।
इसके पहले दी गई नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह होने की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी । इसलिए बांद्रा पुलिस ने अब दूसरी नोटिस देकर उनको बुलाया है।मुंबई पुलिस ने इससे पहले पिछले माह कंगना रनौत और रंगोली को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है . बांद्रा पुलिस ने दोनों को 26 और 27 अक्टूबर को तलब किया था । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर कई बयान जारी किए थे
क्या है मामला
बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में बॉलीवुड कास्टिंग निर्देशक एवं फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैयद ने एक याचिका दायर की थी । सैयद ने कंगना के कुछ ट्वीट का हवाला देते हुए याचिका में कहा था , ” कंगना पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं । अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं । ” सैयद ने आगे आरोप लगाया , ” उन्होंने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं , जो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को , बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं । ” साहिल ने सबूत के तौर पर कंगना के कई ट्वीट कोर्ट के सामने रखे हैं ।
