अभिनेत्री कंगना रणौत को किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट करना भारी पड़ गया है । कर्नाटक की एक अदालत ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है । हालांकि कंगना ने बवाल होने पर इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था ।शिकायतकर्ता का कहना है कि कंगना ने किसानों का अपमान किया है । उल्लेखनीय है कि किसानों के कृषि संबंधी बिल को लेकर प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है । इसे कंगना ने रीट्वीट किया और लिखा प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है , जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे , नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क पड़ेगा ? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गई , मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी । ” कंगना के ट्वीट पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी और उन्होंने पिछले ट्वीट पर सफाई भी दी थी ।
दरअसल कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जो लोग सीएए के बारे में गलत सूचना और अफवाहें फैलाते हैं और वह दंगे का कारण बनता है । अब वही लोग हैं जो अब किसानों के बिल के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं और देश में आतंक पैदा कर रहे हैं । वे एक तरह से आतंकवादी हैं ।
