तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होने वाले ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है । हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार में उतार दिया है ।
हैदराबाद में हो रहे चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी शनिवार को यहां प्रचार के लिए पहुंचे , तो जिले के तमाम इलाके भगवामय नजर आए । एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में योगी दहाड़ते नजर आए । वहीं योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान ‘ आया आया शेर आया , राम लक्ष्मण जानकी , जय बोलो हनुमान की ‘ , योगी – योगी , जय श्री राम , भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे सुनाई दिए ।
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कारपोरेशन का चुनाव भाजपा पहली बार इतनी मजबूती से लड़ रही है । यहां चुनाव भाजपा और टीआरएस के बीच माना जा रहा है । कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है । राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा यहां अच्छी सीटों पर जीत दर्ज करेगी । ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम करीब 24 विधानसभा सीट में फैला है और इसका सालाना बजट करीब साढ़े पांच हजार करोड़ है । तेलंगाना की जीडीपी का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है ।
एक दर्जन राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके योगी इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावों में डिमांड देश के अलग – अलग राज्यों से आती है । वह अभी तक केरल , कर्नाटक , त्रिपुरा , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान , गुजरात , मणिपुर , मध्य प्रकारे साथ बिहार और दिल्ली के विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं ।
