एमनेस्टी इंटरेशनल इंडिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर आज से भारत में अपना कामकाज रोक दिया है . अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरेशनल इंडिया ने सरकार पर पीछे पड़ जाने का आरोप लगाया है . संस्था का कहना है कि सरकार ने एक कार्रवाई के तहत उसके अकाउंट बैंक फ्रीज कर दिए थे , जिस वजह से संस्था का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया और अधिकतर स्टाफ को निकालना भी पड़ा . एमनेस्टी ने प्रेस रिलीज में कहा , ‘ एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया 10 सितंबर को जानकारी मिली कि भारत सरकार की ओर से संस्था के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं . संस्था का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया . अपने स्टाफ को निकालने के लिए हमे मजबूर होना पड़ा . ‘
एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार ने कहा , ‘ ऐसे अभियान के लिए , जिसने हमेशा अन्याय के लिए आवाज उठाई है , उसपर नया हमला उसकी प्रतिरोध में उठ रही आवाज को उठाकर लिया गया है । ” बयान में यह भी कहा गया है कि एमनेस्टी इंडिया सभी लागू भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पूर्ण अनुपालन करता है । बता दें कि बेंगलुरु में इसके कार्यालयों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) ने विदेशी फंडिंग हासिल करने में अनियमितताओं के आरोपों पर पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी । इतना ही नहीं , प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने भी आरोपों की जांच की थी कि एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम को दरकिनार करने का प्रयास किया था ।
