आज से ठीक तीन दिन बाद अंग्रेजी नववर्ष शुरू हो रहा है तो हर साल की तरह इस साल भी लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने नयी गाइडलाइन जारी किया है उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नियम में बताया है कि जश्न मनाने के लिए पुलिस प्रशासन से पहले अनुमति लेने की जरूरत होगी,और इसमें 100 से ज्यादा लोग नहीं शामिल होंगे।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर यह कहा है कि कोरोनावायरस का नया खतरा जिस तरह सामने आ रहा है उसको ध्यान में रखकर इस नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा,इस पत्र में अफसरों को कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने जिले में इस कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी प्रकार के लापरवाही को ना किया जाए, इसमें कहा गया है कि खुली जगह में 40 प्रतिशत लोगों को ही इकट्ठा होने की अनुमति है इससे ज्यादा लोगों को इकट्ठा ना होने दिया जाए।
कुछ गाइडलाइंस
नए साल के कार्यक्रम को देखते हुए अफसर अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेंगे
लोगों को सर्वाजनिक स्थानों की जगह घर पर ही ज़श्न मनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
यूपी 112 का विशेष कार्यक्रम स्थलों पर देख रेख के लिए प्रभारी द्वारा अवश्य विचार कर कार्रवाई की जाएं।
जिले की सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी ढंग से काम पर लगाया जाए जिससे कुछ भी आशंका ना हो।
शोसल मीडिया द्वारा किसी भी प्रकार की भड़काऊ भाषणों और समाज में फूट डालने की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए।
