उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहली अक्टूबर से वोटर लिस्ट का दुबारा से निरक्षण शुरू किया जाएगा, अगर आपके घर तक बूथ लेवल अधिकारियों ने आते तो आप उन्हें फोन करके बुला सकते हैं।राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने website sec.up.nic.in पर हर वार्ड के लिए तय बिएलओ के नाम तथा उनके मोबाइल नम्बर को उपलब्ध कराया है।
अपर निर्वाचन आयुक्त बेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ‘सर्च बीएलओ’ पर जाकर आप अपने वार्ड के बीएलओ के नाम और मोबाइल नम्बर को जान सकते हैं। अगर आपके क्षेत्र का बीएलओ ठीक से काम नहीं करते हैं या फिर आपको उनसे कोई शिकायत है तो आप उनकी शिकायत प्रशाशन से दर्ज करवा सकते हैं, आयोग का नम्बर -0522-2630130 और ईमेल आईडी पर भी आप शिकायत भेज सकते हैं ईमेल आईडी है [email protected],[email protected] है।
चुनाव आयोग की तरफ से बीएलओ एवं अन्य कर्मियों के लिए गाइडलाइन
1-बीएलओ और अन्य कर्मियों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य है।
2– जब कोई भी फिल्ड पर कार्य करने जाएगा तो उसको फेस मास्क लगाकर जाना होगा।
3- किसी भी घर के एक या दो सदस्यों से उचित दूरी बनाकर बातचीत करना होगा।
4– अनावश्यक भीड इकठ्ठा करके अधिक परिवारों का विवरण इकठ्ठा नहीं किया जाएगा।
5— -हैण्ड सैनिटाइजर की शीशी साथ रखनी होगी । किसी भी दस्तावेज को देखने या उस पर हस्ताक्षर कराने के बाद हाथों का सैनिटाइज किया जाएगा । वोटरों का ब्यौरा देने के लिए घर के मुखिया को सलाह
-बीएलओ जब आपके घर आए तो दो गज का फासला बनाकर चेहरे पर फेस मास्क लगाकर उसके प्रश्नों का उत्तर दें ।
-प्रयास यही हो कि घर का मुखिया अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों के नाम , पिता का नाम , लिंग व आयु का विवरण दे । पिछले पांच वर्ष में अगर आपके परिवार में माता पिता या किसी अन्य सदस्य का देहांत हुआ तो उसका भी विवरण भी बीएलओ को दें ।
-बीएलओ के मांगने पर उसे निवास का प्रमाण – पत्र , आधार कार्ड , राशन कार्ड आदि उपलब्ध करवाएं । -जब बीएलओ आपके घर आए तो आसपास के पड़ोसियों की भीड़ एकत्रित न होने दें ।
