भारत के नवीनतम भू – पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस -01 और अन्य देशों के 9 अन्य उपग्रहों को पीएसएलवी – सी 49 ने शनिवार को यहां से प्रक्षेपण के बाद सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया है । ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ( पीएसएलवी – सी 49 / ईओएस -01 ) ने 26 घंटों की उल्टी गिनती के बाद अपराह्न तीन बजकर 12 मिनट पर यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी ।
इसरो ने कहा कि प्रक्षेपण का समय पहले 3 बजकर 02 मिनट तय किया गया था लेकिन यान के मार्ग में मलबा होने की वजह से इसमें 10 मिनट की देरी की गई । यह इस साल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) का पहला मिशन है । PSLV – C49 / EOS – 01 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इसरो और भारतीय स्पेस इंडस्ट्री को बधाई दी है । पीएम ने कहा कि समय पर मिशन को अंजाम देने के लिए कोविड -19 के दौर में हमारे वैज्ञानिकों ने कई बाधाओं को पार किया ।
इसरो चीफ के सिवन ने कहा , ” महामारी के दौरान टीम इसरो ने कोविड गाइडलाइन के मुताबिक काम किया , गुणवत्ता से समझौता किए बिना । सभी इसरो कर्मचारियों का इस समय गुणवत्तापूर्ण काम वास्तव में प्रशंसनीय है । ” उन्होंने आगे कहा , ” इसरो के लिए यह मिशन बहुत खास और अलग है । स्पेस एक्टिविटी ‘ वर्क फ्रॉम होम ‘ से नहीं हो सकती है । हर एक इजीनियर को लैब में मौजूद होना होता है । इस तरह के मिशन में सभी तकनीशियन और कर्मचारी को साथ काम करना होता है । “
