राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बचावकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे पूरी ताकत से खोज और बचाव का काम करें . वहीं एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लातिफ ने बताया है कि लगभग 100 बचावकर्मी मौके पर थे . वहीं परिवहन मंत्रालय ने विमान दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है . इससे पहले त्रिसुला कोस्ट गार्ड शिप के कमांडर कैप्टन ईको सूर्या हादी ने एक स्थानीय टीवी को बताया था कि मानव शरीर के अंग , विमान का मलबा और लाइफ जैकेट मिले हैं . सुमाड़ी ने कहा कि विमान में सवार लोगों में 50 यात्री थे . इनमें 7 बच्चे और 3 शिशु शामिल हैं . वहीं 12 चालक दल के सदस्य थे . इससे पहले 29 अक्टूबर , 2018 को इंडोनेशिया के लायन एयर के बोइंग 737 मैक्स विमान के जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद सभी 189 लोग मारे गए थे . वहीं दिसंबर 2014 में एयरएशिया का एक विमान इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया जाने के दौरान समुद्र में क्रैश हो गया था और इसमें सवार सभी 162 लोगों की मौत हो गई थी .
