प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया में हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । एक ट्वीट संदेश में मोदी ने कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ है । कल श्रीविजय एयर कम्पनी का एक विमान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया था । इसमें 62 लोग सवार थे । बोइंग 737-500 विमान का उड़ान भरने के तीस मिनट के बाद भारी वर्षा के कारण राडार से सम्पर्क टूट गया था ।
