इंडियन नेवी के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारियों की जंगी जहाज पर तैनाती। सब-लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब-लेफ्टिनेंट रीति सिंह अब लड़ाकू विमानों को ऑपरेट करेंगी। इन दोनों को हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में ऑब्जर्वर ( एयरबोर्न टैक्टिशियंस ) के पद के लिए चुना गया है । नौसेना में अब तक महिला अफसरों को फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट तक सीमित रखा गया था । महिला अफसरों को जंगी जहाजों पर तैनाती की खबर ऐसे वक्त में सामने आई है , जब भारतीय वायुसेना ने भी महिला लड़ाकू पायलट को राफेल विमानों की फ्लीट को ऑपरेट करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।अंबाला में भारतीय वायुसेना के राफेल स्क्वॉड्रन को पहली महिला फाइटर पायलट जल्द मिल जाएगी । वायुसेना की 10 महिला फाइटर पायलट प्रशिक्षण से गुजर रही हैं । इनमें से एक 17 स्क्वाड्रन के साथ राफेल जेट उड़ाएगी ।

