प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे । इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी । उन्होंने कहा , ‘ आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा । आप जरूर जुड़ें । ‘ कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं । यह उनका राष्ट्र के नाम सातवां संबोधन होगा । माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कोविड -19 और आने वाले त्योहारी सीजन के बारे में बात कर सकते हैं ।
पीएम मोदी का संबोधन ऐसा समय में हो सकता है जब भारत में करीब तीन महीने बाद कोविड -19 के दैनिक नए मामले 50,000 से कम आए । कोरोना वायरस संक्रमण के नये दैनिक मामले कम होकर अब 46,790 पर आ गये । इन नये मामलों के साथ देश में अब संक्रमण के कुल मामले 75,97,063 हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार , एक दिन में कुल 46,790 नये मामले सामने आए , जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 587 और मौतें होने से देश में अब इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 1,15,197 हो गई ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐसे अचानक होनेवाले संबोधन से लोगों में उत्सुकता के साथ – साथ थोड़ा डर भी रहता है . इसके पीछे वजह नोटबंदी है . दरअसल , 8 नवंबर 2016 को ऐसे ही एक संबोधन में पीएम मोदी ने 500-1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया था . हालांकि , उसके बाद पीएम मोदी कई बार देश को ऐसे अचानक संबोधित कर चुके हैं . कोरोना काल में भी पीएम मोदी ने कई बार ऐसे संबोधन किए हैं . जिसमें लोगों से सावधान रहने को कहा गया .
