आज शुरू हुए आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई ने बाजी मार ली है, उसने अपने प्रतिद्वंद्वी मुम्बई इंडियंस को 5 विकेट से हराया है, चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने 71और फाफडू प्लेसिस ने 58 रन का अहम योगदान दिया, चेन्नई की तरफ से लुंगी नगीडी ने सर्वाधिक 38 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाए।
आज कोरोनावायरस के बीच शुरू हुई ड्रीम इलेबन आईपीएल का पहला मैच मुम्बई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, मुम्बई की तरह से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और क्विटन डीकाक आए, दोनों के बीच अहम साझेदारी हुई लेकिन पियूष चावला ने रोहित शर्मा को आउट करके मुम्बई के एक बड़े स्कोर के सपने को तोड दिया, उसके बाद लगातार अंतराल पर बिकेट गिरते चले गए और मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा, मुम्बई इंडियंस की तरफ से सौरभ तिवारी (42)क्वीटन डीकाक (33)और पोलार्ड ने(18) रन का सर्वाधिक योगदान दिया, चेन्नई की तरफ से लुंगी नगीडी (३) दीपक चहर (२) और रबिंद्र जडेजा (२) विकेट चटकाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब थी, शुरुआत के 7 रध के स्कोर पर मुरली विजय और सेन वाटसन का विकट गिर चुका था, उसके बाद अंबाती रायडू और फाफडू प्लेसिस ने पारी को संभाला और चेन्नई को लक्ष्य की तरफ लेकर गए,फाफ डू प्लेसिस ने आखिरी में 4 रन जडकर चेन्नई का जीत से आगाज कराया, चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू (७२)फाफडू प्लेसिस (५८) और सेमकरन ने (18) रनों का योगदान दिया, मुम्बई की तरह ट्रेट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह , कुनाल पंड्या ने 1,1,1 विकेट चटकाए।
बिना दर्शकों के खेला जा रहा आईपीएल
कोरोनावायरस के बीच शुरू हुई आईपीएल बिना दर्शकों के संयुक्त राज्य अमिरत में खेला जा रहा है,मैच को लेकर तमाम नियम कायदों को बनाया गया है,हर खिलाड़ी और वहां के स्टाफ को इसका पालन करना है, इनमें से एक बडा नियम इस बार मीडिया को प्रतिबंधित कर किया गया है
