भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( ISRO ) ने गुरुवार को साल 2020 के लिए अपने आखिरी स्पेस मिशन को सफलता पूर्वक लॉन्च किया । श्रीहरिकोटा के स्पेस सेंटर से PSLV – C50 के साथ कम्युनिकेशन सैटलाइट सीएमएस -01 का सफल प्रक्षेपण किया गया है । इस सैटलाइट लॉन्च के लिए बीते कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था , लेकिन मौसम की मुश्किलों के कारण वैज्ञानिक इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे ।
इसरो के अध्यक्ष ने बताया कि PSLV – C50 ने CMS01 संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक पूर्वनिर्धारित कक्षा में पहुंचा दिया है । उपग्रह अच्छी तरह काम कर रहा है । अगले चार दिनों में निर्दिष्ट स्लॉट पर पहुंच जाएगा । कोरोना संकट के बीच इसरो की टीम ने इस उपग्रह के लिए खुद को सुरक्षित रखते हुए बहुत कड़ी मेहनत की
लॉन्च के बाद इसरो के अध्यक्ष डॉ . के . सिवन ने कहा , ” मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पीएसएलवी सी -50 ने सटीक उप – जीटीओ ऑर्बिट में सफलतापूर्वक सीएमएस -01 को इंजेक्ट कर दिया है । सैटेलाइट बहुत अच्छी तरह से काम कर रही है और मुझे जानकारी मिली है कि सौर पैनल डिप्लॉय कर दिए गए हैं । अगले 4 दिनों में , सैटेलाइट जियो सिंक्रोनस ऑर्बिट में जाएगी । टीम इसरो की कड़ी मेहनत के कारण यह सफलता हासिल हुई । उन्होंने न्यूनतम स्टाफ के साथ महामारी के दौरान बहुत सुरक्षित रूप से काम किया है । ” वहीं , इससे पहले सात नवंबर को पीएसएलवी ने श्रीहरिकोटा से ईओएस -01 और नौ अंतरराष्ट्रीय सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था ।
