वर्ष 2015 में भोपाल की रहने वाली टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था । टीना डाबी ने 2015 बैच में सेकंड टॉपर रहे अतहर आमिर ( IAS Athar Aamir ) से वर्ष 2018 में शादी की थी । इस दौरान टीना डाबी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं । एकबार फिर से वह चर्चा में हैं । टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट ( Tina Dabi and Athar Aamir Talaq ) में तलाक के लिए अर्जी दायर की है ।
दरअसल , दोनों ने एक – दूसरे से अलग होने का फैसला किया है । तीन साल तक एक – दूसरे को डेट करने के बाद कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच दोनों हमेशा के लिए एक हो गए थे । टीना और अतहर ने कश्मीर के सबसे अधिक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम को शादी का वेन्यू चुना था । बताया यह भी जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान अतहर और टीना एक – दूसरे के करीब आए थे ।
आईएएस अधिकारी बनने के बाद टीना डाबी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं । हाल ही में उन्होंने उनके नाम से फेसबुक आईडी चलाने को लेकर पुलिस में एक मामला दर्ज करवाया था । भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डाबी कहना था कि अज्ञात लोग उनके नाम से 10 फर्जी फेसबुक आईडी चला रहे हैं । इनमें कुछ आईडी उनके नाम से मिलती हुई थीं , लेकिन प्रोफाइल फोटो और कंटेंट उनके नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं । वहीं , कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को लेकर भी वह सुर्खियों में आई थीं । कोरोना पर काबू पाने को लेकर भीलवाड़ा मॉडल की देश में चर्चा हुई थी । उस समय डाबी वहां की एसडीएम थीं । उन्होंने कहा था कि सबसे पहले लोगों को भरोसे लेने के बाद जिले को आइसोलेट कर दिया था । इस वजह से कोरोना के मामले कम होने लगे थे ।
