भारतीय विज्ञान संस्थान यानी आईआईएससी की देख रेख में कोविड -19 के संक्रमण का पता लगाने वाली आर टी पीसीआर किट तैयार की गई है . जो पूरी तरह से देसी तकनीक और देसी मैटेरिय से तैयार किया गया है ताकि विदेशों पर निर्भरता खत्म हो सके . जिस वैज्ञानिक ने इसे विकसित किया है उनका दावा है कि यह 100 फीसदी सटीक और 2 घंटे से भी कम वक्त में रिपोर्ट देती है .
बाज़ार में जो RTPCR किट इस्तेमाल की जा रही है वो रिपोर्ट देने में 3 से चार घंटे का वक़्त लेती है और महंगी है . ग्लोबल टी एम डायग्नोस्टिक किट || SC बेंगलुरु की देखरेख में तैयार देसी किट है . जिससे ये पता चलेगा कि कौन कोविड 19 से संक्रमित है और कौन नही .
जिसे विकसित करने वाले वैज्ञानिक प्रोफेसर उतपल टाटू का दावा है कि इससे किए गए RT – PCR टेस्ट 100 फीसदी सही नतीजे देंगे
सोर्स एनडीटीवी
