असम सरकार ने एचए 10वीं कक्षा के 16,944 छात्रों को 20-20 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2020 में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 20-20 हजार रुपए दिए जाएंगे। छात्रों को यह राशि अनुन्दोरम बरुआह पुरस्कार के तहत दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि छात्रों को यह सम्मान राशि 12-13 सितंबर को उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा, सरकार ने इस योजना के तहत इससे पहले लैपटॉप भी उपलब्ध करा चुकी है। छात्रों को 12 या 13 सितंबर को पैसे मिल जाएंगे असम एचएसएलसी परीक्षा 2020 के परिणाम 6 जून को जारी किए गए थे। सरकार ने सभी छात्रों की बैंक डिटेल्स पहले ही ले चुकी है।
सोर्स – लाइव हिन्दुस्तान
