कैन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से तीन दिनों के लिए असम के दौरे पर गए हुए हैं,इस दौरान वह वहां पर विभिन्न परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे,आज गृहमंत्री अमित शाह ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया ,इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यहां कि पहले की सरकारें घुसपैठ को रोकने में नाकाम रही,इस दौरान उन्होंने कहा कि अब यहां पर भाजपा की सरकार है और हम यहां पर घुसपैठ की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह सफल होंगे, उन्होंने कहा कि यहां पर घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है और यह काम केवल भाजपा सरकार ही कर सकती हैं।
गृहमंत्री अमित शाह कामरुप में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब पूर्वात्तर के राज्यों में अलगाववादी ऐजंडा चलता था,वो युवाओं को भटका कर उन्हें अपराध में शामिल करते थे और उनके हाथों में हथियार थमा दी जाती थी, लेकिन आज समय बदल गया है जो कभी युवाओं के लिए घातक होते थे आज वो मुख्य धारा कि तरफ लौट आए हैं और आज यहां का युवा अपने कौशल से पूरी दुनिया में अपना लौहा मनवा रहा है और देश को एक नया मुकाम दें रहा है। गृहमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर पूर्वात्तर के राज्यों के लोगों के लिए एक नई विकास की पढ़ कथा लिख रहा है,आज पूर्वात्तर में सड़क,रेल , आईटी, औद्योगिक विकास और यहां के युवाओं के बुनियादी शिक्षा को सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करके यहां के विकास को काफी बढ़ावा दिया है , केन्द्र सरकार हमेशा पूर्वात्तर को ‘अष्टलक्ष्मी’ माना है (अष्ट लक्ष्मी देवी लक्ष्मी के आठों रुप माने जाते हैं)
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति किया है, उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उन्होंने आचार्य शंकरदेव के जन्म स्थान के लिए कुछ नहीं किया , जिन्होंने असम के इतिहास, नाटक,लेखन और कविता को एक नया स्वरूप प्रदान किया, उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार का हमेशा से यही मानना रहता हैं कि राज्य की संस्कृति और भाषा ,को जब तक मजबूत नहीं किया जाता तब तक देश का सम्पूर्ण विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2013 के अपने चुनाव अभियान में कहा था कि जबतक जब तक पूर्वी भारत को विकसित नहीं किया जाएगा तब तक भारत के सम्पूर्ण विकास का सपना अधूरा है, उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने अपने वादों को पूरा किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब से कैन्द्र में मोदी सरकार आयी है तब से पूर्वोत्तर के विकास का एक नया पटकथा लिखा जा रहा है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद 6 साल में 30 बार पूर्वात्तर का दौरा कर चुके हैं पहले कि सरकार ने इसपर कभी काम नहीं किया था।
उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आज असम को एक सूत्र में बांधने के लिए यहां के लोगों के एकता में लाने के लिए असम के विश्व गुरु शंकर देव के संदेश को पहुंचाने के लिए यहां पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,
असम में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के स्वस्थ सेवाओं में एक बहुत बड़ा योगदान दिया है,अब असम में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण होने जा रहा है।
