चीन ने भारत से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC ) पर 60 हजार से अधिक सैनिकों की तैनाती की हुई है . अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने यह दावा किया है . पोंपियो ने ‘ बुरे बर्ताव ‘ और क्वाड देशों के लिए खड़े किए खतरों को लेकर चीन पर निशाना साधते हुए यह बात कही . माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा , “भारतीय अपनी उत्तरी सीमा पर 60 हजार चीनी सैनिकों की तैनाती देख रहे हैं” अमेरिकी विदेश मंत्री ने टोक्यो से लौटने के बाद यह बात कही है . उन्होंने टोक्यो में भारत , जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों के साथ दूसरे क्वाड मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया .अमेरिका , जापान , भारत और ऑस्ट्रेलिया पर आधारित ‘ क्वाड देशों के विदेश मंत्री मंगलवार को टोक्यो में मिले थे । कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से व्यक्तिगत उपस्थिति वाली यह उनकी पहली वार्ता थी । यह बैठक हिंद – प्रशांत क्षेत्र , दक्षिण चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के आक्रामक सैन्य बर्ताव की पृष्ठभूमि में हुई । इस बैठक से लौटने के बाद पोम्पियो ने शुक्रवार को गाइ बेनसन शो पर कहा , ” भारतीय देख रहे हैं कि उनकी उत्तरी सीमा पर 60,000 चीनी सैनिक तैनात हैं । ” उन्होंने कहा , ” मैं भारत , ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ था , चार बड़े लोकतंत्रों , चार शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं , चार राष्ट्रों के इस प्रारूप को क्वाड कहते हैं । इन सभी चारों देशों को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से पेश खतरों से जुड़े वास्तविक जोखिम हैं । “
भारत और चीन के बीच मई के शुरुआती दिनों से ही पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध चल रहा है । इससे दोनों देशों के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं । दोनों पक्षों ने तनाव कम करने के लिए कई कूटनीतिक और सैन्य वार्ता भी की , लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है । आपको बता दें कि इस बीच चीन ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में पैंगोंग झील के दक्षिणी तट में भारतीय क्षेत्र पर कब्जे का असफल प्रयास किया ।
