कोविड-19 से संक्रमित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हालत में सुधार हो रहा है। कहा जा रहा है कि ट्रम्प को सोमवार को वाल्टर रीड नेशनल सैनिक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं अमेरिका में कोविड मामलों की बात करें तो ठंड के साथ-साथ मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं।
रविवार को डोनाल्ड ट्रम्प अस्पताल कक्ष से बाहर मोटर क़ाफिले के बीच बाज़ार में निकले और सड़क के दोनों ओर मौजूद अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। ट्रम्प ने मुंह पर मास्क लगा रखा था और एसयूवी कार में पिछली सीट पर बैठे थे। उन्होंने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
ट्रम्प ने शाम को एक वीडियो ट्वीट में अमेरिकी जनता से कहा था कि वह थोड़े समय बाद अस्पताल से बाहर मोटर क़ाफिले में निकलेंगे और लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इस मोटर क़ाफिले के साथ व्हाइट हाउस मीडिया टीम के लोग भी अपने-अपने वाहनों में सवार थे। ट्रम्प ने वीडियो ट्वीट में कहा है कि अस्पताल में रहकर इस बात का पूरा पता चल गया है कि यह संक्रमण कितना घातक है। वाल्टर रीड अस्पताल और व्हाइट हाउस चिकित्सक ने मीडिया को बताया कि ट्रम्प के स्वास्थ्य में बराबर सुधार आ रहा है। उन्हें बुखार नहीं है, नजले में आराम है और वह 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
ठंड के साथ बढ़ रहे कोरोना मामले
कनाडा के साथ लगते अमेरिका के मध्य पश्चिम के नौ राज्यों में बढ़ती ठंड के साथ कोविड-19 का भी प्रकोप बढ़ रहा है। शनिवार को केंटकि, मिनिसोटा, मोंटाना और विसकोनसिन में एकाएक कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। अमेरिका में 49 हज़ार नए मामले दर्ज हुए हैं। यह पिछले सात सप्ताह में इन जगहों पर अब तक के सबसे ज्यादा मामले आये हैं। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित कैलीफोर्निया, टैक्सास, फ्लॉरिडा और न्यूयॉर्क में स्थिति नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से अमेरिका में अब तक 7,636,912 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 214,611 की मौत हो चुकी हैं।
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार
