केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर मुंबई पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निशाना बनाने के लिए कांग्रेस की अगुवाई वाली एमवीए सरकार को ‘ राज्य सत्ता के दुरुपयोग ‘ के लिए लताड़ लगाई ।
बुधवार की तड़के सुबह फोर्स के अधिकारी अचानक एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के आवास पर पहुंचे और बिना किसी दस्तावेज के , अर्नब के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की । ये पूरा वाक्य रिपब्लिक के कैमरे कैद हो गया । वहीं मुंबई पुलिस ने उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई ।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया । रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की सत्ता का दुरुपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है । यह आपातकाल की याद दिलाता है ।
