फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मुंबई के वर्सेवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ हो रही हैं । मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को पायल घोष के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था ।गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज कराया है । पायल लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं । पायल घोष ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगी । उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अभी तक निर्देशक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है ।
अभिनेत्री के वकील सतपुते के मुताबिक , रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी , जब एक्ट्रेस काम खोज रही थी और इसी सिलसिले में अनुराग कश्यप के संपर्क में आई थी । सतपुते ने कहा कि अनुराग कश्यप ने पहले अपने ऑफिस में मीटिंग फिक्स की और वहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई । इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को घर पर खाने पर बुलाया । तीसरी बार फिर उन्होंने घर पर आने को कहा और जब एक्ट्रेस पहुंची तो उन्होंने कहा कि मेरे मूवी कलेक्शन को देखो और उसके बाद अनुराग कश्यप ने दुष्कर्म किया । सतपुते और पीड़ित एक्ट्रेस ओशिवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन उन्हें पता चला कि अनुराग कश्यप का घर वर्मोवा पुलिस स्टेशन के इलाके में पड़ता है । इसके बाद वर्सेवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई । शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 ( बलात्कार ) , 354 ( महिला की मर्यादा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना ) , 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है ।
