आज पूरे देशभर में जगह जगह भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रुप में राम नवमी बड़े धूमधाम से मनाई गई, इसी कड़ी में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस भव्य शोभायात्रा को सफल बनाया।
देश के एकमात्र हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में आज रामनवमी के पावन अवसर पर वहां के विद्यार्थी एवं शोधार्थी द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा विश्वविद्यालय के राजगुरु छात्रावास से आरंभ होकर विश्वविद्यालय के दक्षिणी द्वार (महाराणा प्रताप द्वार) से होते हुए अंतरराष्ट्रीय छात्रावास (फादर कामिल बुल्के ) मेजर ध्यानचंद मैदान के रास्ते (महिला छात्रावास सवित्रीभाई फुले महिला) पहुंचा जहां भारी संख्या में छात्राओं ने इस शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तत्पश्चात् शोभायात्रा यात्रा अपने आखिरी पड़ाव विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन के प्रांगण में पहुंचा जहां विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने श्रीराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं सहित गणमान्यों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके इस शोभायात्रा का समापन किया।
आपको बता दें कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूरे देश में श्री राम नवमी का भव्य आयोजन किया गया है।
