रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – डीआरडीओ ने आज ओडिसा तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज से सतह से हवा में मार करने में सक्षम नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण जमीन आधारित प्लेटफार्म से किया गया जिसके साथ बहुउद्देशीय रडार, कमांड, नियंत्रण और संचार प्रणाली तथा लान्चर जैसी सभी शस्त्र प्रणाली लगी हैं।
यह मिसाइल प्रणाली डीआरडीओ की अन्य प्रयोगशालाओं के सहयोग से हैदराबाद में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की प्रयोगशाला ने विकसित की है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपेक्षित लक्ष्य हासिल किए। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल वायुसेना की हवाई रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और वायुसेना को बधाई दी है।
