अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हिंदी विश्वविद्यालय इकाई द्वारा 27 फरवरी को मराठी दिवस के अवसर पर परिषद की पाठशाला में मराठी राज्यभाषा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने मराठी में कविता, नाटक सादर किया और इसके साथ में सभी अध्यापकों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनाया।
हिंदी विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परिषद् की पाठशाला को शुरू किए हुए अब एक महीना हो रहा है।इस एक महीने में बच्चों की संख्या और ज्ञान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने में बच्चे पढ़ाई के साथ दूसरी एक्टिविटी में काफी भागीदारी कर रहे हैं जैसे की (डांस, सिंगिंग, चित्रकला, नाटक आदि) इस पूरे पाठशाला के कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद द्वारा लगाए गए volunteers अपना समय निकालकर पिछले एक महीने से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हिंदी विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री रवि शंकर आर्य ने मराठी भाषा मे एक कविता प्रस्तुत किये। इसके उपरांत जय प्रकाश यादव, प्रीति नेगी, अभिषेक पांडेय, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अभिषेक द्विवेदी, दुर्गेश साठवाने आदि के साथ- साथ “परिषद की पाठशाला” के संरक्षक बापू चौहान ने अपनी मराठी भाषा मे कविता प्रस्तुत कर अपनी ओजस्वी वाणी से बच्चों को मराठी भाषा के प्रति जागरूक किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिषद की पाठशाला का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझाना है , जिससे वो जीवन में सतत विकास के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें जिसके लिए पूरे देश भर में परिषद अपने पाठशाला को संचालित करती है और सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा को सार्थक बनाती है।
परिषद की पाठशाला का मकसद बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जीवन की विभिन्न पहलुओं को भी सीखाना है जिससे उनके सर्वांगीण विकास हो सके जिसके लिए नित्य प्रति दिन काम किया जा रहा है – रवि शंकर आर्य हिंदी विश्वविद्यालय इकाई मंत्री