Nation

पाकिस्तान में कश्मीर पर चल रहा था इंटरनैशनल सेमिनार, गूंजने लगा- आ रहें हैं भगवाधारी

पाकिस्तान जम्मू – कश्मीर के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश करता रहता है और कई क्षेत्रों पर अपना दावा ठोकता है । हालांकि , पाकिस्तान की इन हरकतों का भारत ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है । वहीं , कथित रूप से भारतीय हैकरों ने एक बार फिर पाकिस्तानी साइट को हैक कर ‘ जय श्रीराम ‘ के नारे लगाए । खास बात यह है कि इस बार कश्मीर के मुद्दे पर ही एक इंटरनैशनल सेमिनार को कथित रूप से भारतीय हैकरों ने हैक कर लिया ।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार समय – समय पर कश्मीर मुद्दे को उठाती रहती है । हालांकि , हर बार उसे फजीहत का सामना ही करना पड़ता है । एक बार फिर से पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को उठाना महंगा पड़ गया । इस बार यह मुद्दा पाकिस्तानी अधिकारी , कथित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ने जूम मीटिंग में उठाया था । इस दौरान , जूम मीटिंग को कथित तौर पर हैक कर लिया गया और वहां जय ” श्री राम ” , ” राजतिलक की करो तैयारी , आ रहे हैं भगवाधारी , ” श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ” जैसे गाने बजा दिए । इन गानों को देखकर शुरुआत में वहां मौजूद सभी को लगा कि किसी के घर पर बज रहा है , लेकिन कुछ देर बाद हैकरों ने भारत का पक्ष लेते हुए खुद रहस्य से पर्दा उठा दिया । कश्मीर मुद्दे पर आयोजित की गई मीटिंग का सब्जेक्ट था , ” भारतीय कब्जे में कश्मीर के 72 साल । ” इस मीटिंग में अधिकारियों ने कश्मीर को लेकर काफी जहर उगला ।

जम्मू – कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी अधिकारी एक इंटरनैशनल सेमिनार कर रहे थे । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग साइट जूम पर यह सेमिनार चल रहा था । बीच में ही कुछ गाने सुनाई देने लगे । ये आमतौर पर भगवान राम के लिए भारत में बजने वाले गाने थे । सेमिनार में शामिल मेहमानों को कुछ समय तक लगता रहा कि कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ . वलीद मलिक की ओर से गाने चल रहे हैं और उनसे इन्हें बंद करने के लिए कहा जाता रहा । वहीं , बीच – बीच में आवाजें आती रहीं ‘ हम भारतीय हैं , ‘ रोते रहो ‘ । डॉ . वलीद ने कहा कि वह इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं । बाद में यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई । इससे पहले भी भारतीय हैकरों ने कथित रूप से पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट हैक की थी ।

यह पहली बार नहीं है , जब किसी पाकिस्तान से संबंधित ब्रॉडकास्ट को हैक किया गया हो । इस साल के अगस्त महीने में हैकर्स ने पीटीवी और डॉन टीवी चैनलों को हैक कर लिया था । डॉन टीवी पर हैकरों ने तिरंगा फहरा दिया था और यह तकरीबन एक मिनट तक ऐसा ही दिखता रहा । इस दौरान , टीवी स्क्रीन पर स्वतंत्रता दिवस का संदेश भी दिखाई दे रहा था । इसके फौरन बाद , डॉन टीवी के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे । चैनल के अधिकारी ने कहा था कि चैनल का प्रसारण हो रहा था कि तभी स्क्रीन पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा दिखाई देने लगा ।

News is information about current events. News is provided through many different media: word of mouth, printing, postal systems, broadcasting, electronic communication, and also on the testimony of observers and witnesses to events. It is also used as a platform to manufacture opinion for the population.

Contact Info

Address:
D 601  Riddhi Sidhi CHSL
Unnant Nagar Road 2
Kamaraj Nagar, Goreagaon West
Mumbai 400062 .

Email Id: [email protected]

West Bengal

Eastern Regional Office
Indsamachar Digital Media
Siddha Gibson 1,
Gibson Lane, 1st floor, R. No. 114,
Kolkata – 700069.
West Bengal.

Office Address

251 B-Wing,First Floor,
Orchard Corporate Park, Royal Palms,
Arey Road, Goreagon East,
Mumbai – 400065.

Download Our Mobile App

IndSamachar Android App IndSamachar IOS App

© 2018 | All Rights Reserved

To Top
WhatsApp WhatsApp us